
बस्ती (उ. प्र.)। समाजसेवी व ऑटोमोबाइल जगत के व्यवसायी स्व. राजेश दूबे की पाँचवी पुण्यतिथि पर 21 देशी गौपालकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एलोपैथिक व हम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे आँख की जाँच एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण, वर्षा से बचाव हेतु छाता एवं फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।
राजेश दूबे की पाँचवी पुण्यतिथि पर एसपी ग्रुप की ओर से पैतृक ग्राम दुबौली दूबे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः सुंदरकांड, गीता ज्ञानयज्ञ, 21 देशी गौपालक का सम्मान हुआ। सभी को 2100 रुपया सम्मान राशि व उपहार आदि दिया गया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों व परिवारीजनों ने स्व. राजेश दूबे को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन की उपलब्धियों तथा समाज मे उनके योगदान पर चर्चा की गयी। चिकित्सा शिविर मे लगभग 400 लोगों ने परामर्श लिया व 110 लोगों को चश्मा वितरित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार पुनीत ओझा एवं भूपेन्द्र चौधरी ने इस मौके पर कहा कि सिद्धार्थनगर में हीरो मोटर्स और बस्ती के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संस्थापक स्व. राजेश दुबे के पंचम स्मृति तिथि पर ग्राम दुबौली दुबे में आयोजित सुंदरकांड पाठ और स्वास्थ्य शिविर समाज के अत्यंत उपयोगी है। उनकी स्मृति में परिवार द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम लोगों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रेरित करते हैं। सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने कहा कि राजेश भइया आज भी हमारे साथ हैं। उन्होंने बस्ती सहित पूर्वांचल के कई जिलों में अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान एसपी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को पहचान दिलाई है।
इस अवसर पर बुद्धिसागर दूबे (ग्राम प्रधान), राकेश दूबे (जे डी), डॉ. वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ. नवीन सिंह, सुनील सिंह, ओमकार मिश्र, सहदेव दूबे, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, विंध्याचल त्रिपाठी, ओम प्रकाश दूबे, भोलानाथ चौधरी, अनिल दूबे, शुशील मिश्र, कैलाश नाथ दूबे, गजेंद्र मणि तिवारी, कर्नल के सी मिश्र, अनुराग शुक्ल, भुग्गा यादव, रामशब्द यादव, शिवनाथ चौबे, राजित राम यादव, राजेन्द्र सिंह, मानिक राम चौधरी, सियाराम चौधरी, राम अवतार शर्मा, नंदकुमार निषाद, सुग्रीव, विचित्र मणि पांडेय व धर्मेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।