
धनघटा (संतकबीरनगर )। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता शान्ता श्रीवास्तवा ने पर्यावरण दिवस पांच जून से पौध वितरण कार्यक्रम शुरु किया और जो अभी भी जारी है। उन्होंने इसका नाम “100 पेड़ देश के बहादुर सैनिकों के नाम” रखा है। उन्होंने तीन जुलाई को अपनी मां मीना रानी श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों पौधे वितरित किये।
शान्ता श्रीवास्तवा के इस पौध वितरण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तथा तहसील में उपस्थित अन्य लोगों को भी आम्रपाली, दशहरी, महोगीनी, बेल छितवन आदि के पौधे वितरित किये गये। कार्यक्रम में इंद्रावती देवी, पानमती, मनभावती, गायत्री देवी, रीना देवी, बिन्दु देवी, विंध्यवासिनी, अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय, प्रेमनारायण मिश्र, बाबूलाल, अन्नपूर्णा, श्रवण कुमार, सच्चिदानंद पाण्डेय, दिग्विजय चौहान, सच्चिदानंद पाण्डेय, शहजादा जावेद, अशोक मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, शिवबरन, संजय कुमार, संदीप, अवधेश, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, रामसबद, श्यामवली, गौरीशंकर पाण्डेय, रमेश चन्द, गुलाम नबी एवं सूर्यनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।