
बस्ती (उ. प्र.)। आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने आज बस्ती में अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित ‘प्रबुद्ध समाज सम्मेलन’ में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को धोखा देने और विकास के नाम पर कुछ भी न होने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार पर बेरोजगारी और गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब और बेरोजगार इस सरकार में परेशान हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गरीबों और छोटी जातियों की समस्याएं उठाने की अपील की।
चंद्रशेखर रावण ने कहा, “जो भी सरकारें आईं, उन्होंने सिर्फ जनता को छलावा दिया, जनता को धोखा दिया। हम सबको एक होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा और जनता की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी।” इस कार्यक्रम में जुटी भीड़ से उत्साहित रावण ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता की समस्याओं का समाधान करने का आह्वान किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से आगे आने और जनता, खासकर गरीब और छोटी जाति के लोगों की समस्याओं को उठाने और उनके निदान करवाने की अपील की।
रोहिणी घावरी के प्रश्न को टाल गये रावण
जब पत्रकारों ने डॉ. रोहिणी घावरी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा, तो चंद्रशेखर रावण ने इसे “फालतू सवाल” बताते हुए टाल दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोर्ट में सफाई देंगे। घावरी विवाद पर आगे टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग मुझे घेर रहे हैं, समय आने पर उनको जवाब दूंगा।”
इसके अलावा, इज़राइल-ईरान युद्ध पर बोलते हुए, चंद्रशेखर ने कहा कि हमें ईरान से सीखना चाहिए कि युद्ध कैसे लड़ते हैं। चंद्रशेखर रावण ने बस्ती से पंचायत और विधानसभा चुनावों के लिए भी बिगुल फूंक दिया है।