
बस्ती (उ. प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जगदीश यादव एवं जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय इण्टर कॉलेज के मल्टीपरपज हाल में मर आयोजित सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम में सभी को भी आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम पहले अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम कलेक्ट्रेट बस्ती में किया जाना था, किन्तु बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल में बदलाव करना पड़ा।
सूचना विभाग द्वारा जारी पोस्टर में उक्त जानकारी दी गई है। विभाग ने प्रभारी मंत्री का भी कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल होंगे। आशीष पटेल वंदे भारत ट्रेन द्वारा रात में ही बस्ती आकर यहीं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत स्टाफ कार द्वारा अकबरपुर अम्बेडकर जाने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे आयोजित किया गया है।