
बस्ती (उ. प्र.)। विक्रम संवत 2082 ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को हर तरफ बड़े मंगल को लेकर पूजा, अर्चना, कीर्तन व भण्डारे की धूम रही। इस अवसर पर बस्ती शहर में भी अनेकों स्थानों पर भण्डारा का आयोजन किया गया। कुछ सरकारी कार्यालयों पर भी भण्डारे का विधिवत आयोजन करके प्रसाद का वितरण किया गया। इसमें बस्ती सदर के रजिस्ट्री आफिस में भी भण्डारा किया गया।
श्रद्धा, निष्ठा, सेवा और समर्पण की अविरल धारा में पवन पुत्र हनुमान जी की भक्ति में सराबोर भक्तों ने बैरिहवां चौराहे पर विधिवत भण्डारा करके खूब प्रसाद वितरण किया। यहां बैरिहवां नपा सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, रामू पाठक एवं रघुवंश सिंह सहित तमाम लोगों ने भक्तों की सेवा की।
इसी चौराहे पर ठीक सामने एपीएन के गेट पर युवा समाजसेवी बिपिन एवं राकेश शुक्ल सहित तमाम इष्ट मित्रों ने हनुमान जी की भक्ति से प्रेरित होकर भण्डारा किया और खूब प्रसाद वितरण किया। इस दौरान बजरंगबली की आराधना और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा।
रजिस्ट्री आफिस ने किया भण्डारा
मण्डल मुख्यालय के बस्ती सदर के उप निबंधक कार्यालय में ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल के पावन अवसर पर धूमधाम से भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारंभ उपमहानिरीक्षक निबंधन शशिभानु मिश्र ने किया। सहायक महानिरीक्षक निबंधन देवेन्द्र कुमार ने आयोजन में सभी का मनोबल बढ़ाया। उप निबंधक मजीद अंसारी, अमित पाण्डेय, श्रीमती मीरा पटेल, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सच्चिदानंद शुक्ल, सूर्यराज सिंह, श्री प्रकाश पाण्डेय, अहले मुस्तफा रिजवी, मुश्ताक, अनिल कुमार, मुजीब, इन्द्र कुमार यादव, सद्दाम व राम दयाल आदि तमाम लोगों ने प्रसाद वितरण कर जन कल्याण और सभी के सुख समृद्धि की कामना की।