
बस्ती (सू.वि.उ. प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के तहसील-हर्रैया, विकास खण्ड-दुबौलिया के ग्राम बरसॉव में स्थित बाढ़ शरणालय एवं खुशहालगंज में पंचायत कार्यालय एवं सामुदायिक शौचालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विकास खण्ड-दुबौलिया के ग्राम बरसॉव के निरीक्षण में उन्होने पाया कि स्टिल्ट फ्लोर/भूतल ओपन हॉल तथा प्रथम तल पर 150 व्यक्तियों के रहने की क्षमता का हॉल बना है।
वहां प्रथम तल पर किचन, पुरूष टॉयलेट, महिला टायलेट एवं विकलांग टॉयलेट व बाह्य स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण है। विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है और न ही भूतल पर टॉयलेट है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि बाढ़ शरणालय के परिसर के कोने में टॉयलेट बनाने पर विचार करें एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, हर्रैया से सम्पर्क कर विद्युत कनेक्शन यथाशीघ्र लगवायें।
खुशहालगंज में पंचायत कार्यालय एवं सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में उन्होने पाया कि दोनों स्थल सुव्यस्थित है। केयरटेकर महिला शौचालय पर उपस्थित थी। अंदर एवं बाहर सफाई थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।