
बस्तीसे,
आज दिनांक 01 जून 2025 दिन रविवार को शाम 4:30 बजे स्थानीय प्रेस क्लब सभागार बस्ती में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस पत्रकार संगठन का द्वितीय बैठक
जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में तथा तीव्र गति से सदस्यता अभियान चलाने आदि के मुद्दों पर लेकर चर्चा किया गया।
जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ आए दिन कोई ना कोई घटना अक्सर होता रहता है यह संगठन उनकी लड़ाई मजबूती के साथ जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लड़ेगा और उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेगा। श्री मिश्र ने कहा कि वास्तविक रूप से पत्रकारिता से जुड़े ऐसे सभी पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें एक उचित मंच मिल सके और वह निडरता के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता कर सके। बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों ने प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए कहा कि आए दिन पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं ऐसी स्थिति में हम पत्रकारों को एकजुट होकर उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार आमोद उपाध्याय, तबरेज खान, अजीत सिंह, रंजीत उपाध्याय, मनोज पंकज सिंह, राहिल खान, विजय मिश्रा, चित्रसेन पांडे, सौरभ मिश्रा, बृजवासी शुक्ला के साथ अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट:: अजीत कुमार सिंह