
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 मई 2025 (सोमवार) को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। यह अवकाश राज्य सरकार की अधिकृत छुट्टियों की सूची में शामिल है। बैंक यूनियन की लिस्ट में भी 12 मई को छुट्टी तय है। बैंक यूनियन द्वारा जारी अवकाश लिस्ट के अनुसार भी 12 मई को सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसका मतलब है कि उस दिन सार्वजनिक और निजी बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं होगा। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कार्य समय से पहले निपटा लें।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी अवकाश सूची में भी 12 मई को छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। साथ ही कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।