
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर के कटरा में स्थित हरगुरू फिलिंग स्टेशन इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के प्रोपराइटर सरदार जगजीत सिंह उर्फ पम्पी बाबू की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। वे करीब 62 वर्ष के थे। घटना पेट्रोल पम्प स्थित उनके पर्सनल केबिन में ही घटी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
उनके एक पारिवारिक करीबी ने बताया कि वे अपने केबिन में पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल जाने से उन्हें गोली लग गई,और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गोली उनकी कनपटी पर लगी थी और कान से खून बह रहा था। घटना आज दोपहर करीब एक बजे की है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसपी अभिनंदन सिंह, एएसपी ओपी सिंह, सीओ एसबी त्रिपाठी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद किया है। और मौजूद लोगों से विस्तृत जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना से परिजन और स्थानीय लोग सदमे में हैं।
श्री जगजीत सिंह स्थानीय रामेश्वरपुरी के निवासी थे। वे अपने पीछे बेटा, बेटी और पत्नी सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गये। सरदार जगजीत सिंह को लोग पम्पी बाबू के नाम से भी जानते थे। वे बहुत मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके साथ हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पम्प पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों और आम जनता की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि पम्पी बाबू के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। वे साफ सुथरे व्यक्तित्व के थे, और किसी भी बात के लिए बहुत तनाव भी लेते थे। घटना के कारणों की ठोस वजह पोस्टमार्टम और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।