
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर के मड़वानगर में टोल प्लाजा के पास पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सेक्स रैकेट से जुड़े कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है। यहां नौ महिलाएं एवं पांच पुरूषों को पकड़ा गया है। ये कार्यवाही बार बार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व की गयी है। इतना ही नहीं पुलिस की आंखें तब खुली रह गईं जब वहां दो बोरों में कंडोम के पैकेट रखे मिले।
बता दें कि शहर इस तरह के की शिकायतें आम हैं। इस तरह की शिकायतों पर प्रायः कोई कार्यवाही नहीं हो पाती, क्योंकि ऐसे मामलों में कम से कम सीओ स्तर के अधिकारी ही कार्यवाही कर सकते हैं। पुलिस ने कई बार कार्यवाही का मन बनाया, किन्तु धन्धेबाजों के मजबूत नेटवर्क से हर बार पुलिस अपना शिकंजा नहीं कस पा रही थी। आज एसपी अभिनंदन सिंह, एएसपी ओपी सिंह और एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय की ठीम ने अचानक छापा मारा और लड़कियों, महिलाओं सहित नौ तथा पांच पुरूषों के पकड़े जाने की सूचना है। लोगों के मुताबिक यहां काफी दिनों से यह धंधा फल फूल रहा था। रैकेट के अड्डे का मालिक पुलिस को चकमा देकर भाग गया है।
यह रैकेट पिछले कई वर्षों से सक्रिय था, लेकिन हर बार कार्रवाई से पहले ही संचालकों और मुखबिरों के मजबूत नेटवर्क के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। इतना ही नहीं मड़वानगर, पटेल चौक और बड़ेबन पुलिस चौकी की सीमा होने के कारण भी धन्धेबाज काफी समय तक बचते रहे हैं। बस्ती जिले के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का आज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। यह रैकेट पिछले कई वर्षों से सक्रिय था, लेकिन हर बार कार्रवाई से पहले ही संचालकों को मुखबिरों के जरिए सूचना मिल जाती थी, जिससे पुलिस के हाथ खाली रह जाते थे।
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के नेतृत्व में एएसपी ओपी सिंह, सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी एवं एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय सहित पुलिस टीम ने इस बड़े सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि अड्डे से नौ लड़कियां पकड़ी गई हैं, जिनमें कुछ महिलाएं भी हैं। इसके साथ ही पांच पुरूषों को भी पुलिस मौके से दबोचा है। इन सभी को पुलिस अपने साथ ले गयी है। इतना ही नहीं कमरे से दो बोरों में भरे कंडोम के पैकेट भी बरामद किये गये हैं, जो रैकेट के बड़े पैमाने पर संचालन का प्रमाण हैं। पुलिस सीसीटीवी सहित सभी तकनीकी स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है। इस कार्यवाही से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। अड्डे के आसपास के लोग इस कार्यवाही से राहत की सांस ले रहे हैं।