
बदायूं (उ. प्र.)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में आतिशबाजी बनाते समय अचानक विस्फोट गया है। इससे दो मंजिला मकान ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो लोगों को बाहर निकाला है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि उसावां के नगरिया चिकन गांव में राहुल उर्फ उमेश चंद्र पटाखे बनाने का काम करता है। शादी समारोह में बुकिंग कर पटाखे बनाता था। अतिशबाजी बनाने का लाइसेंस हजरतपुर थाना क्षेत्र में है, लेकन घर पर ही अवैध तरीके से आतिशबाजी बनाकर स्टोर किया जा रहा था। ग्यारह अप्रैल शुक्रवार को शाहजहांपुर कलान कस्बे में शादी की बुकिंग में जाना था। इसके चलते पटाखे घर पर ही रखे थे। घर में परिवार का ही मनोज, राहुल के अलावा घर वाले मौजूद थे। शाम करीब 6 बजे अचानक तेज धमाकों के साथ पटाखों में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतनी तेज हुआ कि दो मंजिला मकान धराशायी हो गया है। मलबे में कई लोग दब गए। धमाके के बाद अफरातफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे से दो लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा गया। सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। पुलिस ने तीन जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट का कारण सिर्फ आतिशबाजी थी या इसके पीछे कुछ और कारण भी हो सकते हैं।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने का आश्वासन दिया है। घटनास्थल पर एंबुलेंस समेत मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। जैसे – जैसे मलबा हटाया जा रहा है, मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है।