
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर के मो. बभनगावां में स्थित एक मकान पर किरायेदार के स्टे आर्डर के बाद भी उसे जोर जबरदस्ती बेदखल करने का कुचक्र किया जा रहा है। किरायेदार ने जानमाल के खतरे का अंदेशा जताते हुए उच्चाधिकारियों से अपनी सुरक्षा करने और विपक्षियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने किरायेदार के समर्थन में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की है।
कांग्रेस नेता नोमान अहमद पुत्र सज्जाद अहमद स्थानीय मिल्लत नगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के निवासी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद स्टेशुदा मकान पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं और तोड़फोड कर रहे हैं। जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में नोमान ने कहा है कि प्रार्थीगण का मकान नम्बर – 296, 297, 298 मोहल्ला बभनगावां वार्ड नम्बर – 8 में है। इसके बावत एक दीवानी मुकदमा न्यायालय द्वित्तीय अतिरिक्त सिविल (जू०डि०) बस्ती के न्यायालय में वाद संख्या – 1480/2018 विचाराधीन है। उक्त मुकदमा में स्थगन आदेश भी पारित है जो कि वर्तमान समय में प्रभावी है।
उन्होंने कहा है कि इस मामले में प्रतिवादीगण बागेश त्रिपाठी पुत्र गुलाबदत्त तिवारी निवासी धरमपुरा, पोस्ट – लहुरादेवा तहसील – खलीलाबाद जिला – संतकबीरनगर व सचिन शुक्ला पुत्र चन्द्रमौलि शुक्ला निवासी पिकौरा शिवगुलाम, तप्पा-हवेली, परगना बस्ती पूरब, तहसील व जिला – बस्ती द्वारा एक नुमाइशी दस्तावेज बगैर किसी अधिकार के निष्पादित कर दिया है।
नोमान अहमद एवं कमलेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त लोग अपनी राजनैतिक पहुँच व गुन्डई के बल पर न्यायालय के द्वारा पारित स्टे आर्डर का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करते हुए कानून कायदे की परवाह किए वगैर प्रार्थीगण के कब्जेशुदा मकान नम्बर – 296, 297, 298 स्थित वार्ड नम्बर – 8 मोहल्ला – बभनगावां थाना कोतवाली, जिला – बस्ती से प्रार्थीगण को बेदखल कर उसको तोड़ने पर आमादा हैं। जिससे प्रबल विवाद होने की आशंका बनी हुई है।
किरायेदारों ने कहा कि उपरोक्त लोग तरह – तरह से हम लोगों को धमकी देते हैं, कि मकान खाली कर दो नहीं तो तुम्हें इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी। जिसके कारण ये लोग काफी भयभीत व डरे हुए हैं। किरायेदारों ने आशंका जताई है कि किसी भी क्षण कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
अधिकारियों को दिये प्रार्थना पत्र में इन लोगों ने स्टे आर्डर की प्रमाणित प्रति संलग्न करते हुए जानमाल की सुरक्षा और मकान पर अपना कब्जा कायम रखे जाने की मांग की है।
किरायेदारों ने कहा है कि मामले में कोतवाली को निर्देशित किया जाये कि वह न्यायालय के द्वारा स्थगन आदेश का अनुपालन कराते हुए प्रार्थीगण के कब्जेशुदा मकान पर किए जा रहे अवैध कब्जे व तोड़फोड़ का प्रयास वाले व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करें।