
बस्ती (उ. प्र.)। जिले के दुबौलिया थाने की पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद खून की उल्टियां करने वाले नाबालिग लड़के की कुछ ही घण्टों बाद दर्दनाक मौत हो गई। दुबौलिया पुलिस पर नाबालिग की बुरी तरह पिटाई करने के कारण उसकी मौत हो जाने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाईं गांव निवासी करीब 16 वर्षीय आदर्श उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय को 24 मार्च को खैनी के मामूली विवाद में पुलिस थाने ले गई थी। जिसे 24 घण्टे से भी ज्यादा समय तक उसे थाने में ही रखा गया। 25 मार्च को उसके अभिभावक को बुलाकर उनके हवाले किया गया, तो उसकी हालत नाजुक थी। बताया जा रहा है कि परिवार वाले घर ले गये तो उसे खून की उल्टियां होने लगीं। आनन फानन में आदर्श उपाध्याय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाया गया, जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस को उसकी गम्भीर हालत का अंदाजा हो गया था। तभी जल्दी जल्दी घरवालों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।
वीडियो न्यूज देखने के लिए क्लिक करें : –
मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। काफी मान-मनौव्वल और कार्यवाही के आश्वासन के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिये जाने की जानकारी के बाद लोग पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।
ऐसी कार्यप्रणाली से पूरे पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये हैं।