
मेरठ (उ.प्र.)। सूबे के मेरठ जिले में प्रेमिका से पत्नी बनी बदचलन औरत ने लंदन में रहने वाले बेहद टैलेंटेड अपने पति को वीभत्स तरीके से मार डाला और उसकी लाश के 15 टुकड़े कर डाले। उसके इस रुह कंपा देने वाले पूरे कांड में उसका साथ दिया औरत के नये प्रेमी ने। मामला ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी का है।
हत्यारी पत्नी मुस्कान रस्तोगी
मेरठ में लंदन से लौटे पति सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। साहिल और मुस्कान ने चार मार्च की रात सौरभ की हत्या कर शव के 15 टुकड़े कर डाले। फिर उसे ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट इत्यादि से पैक कर दिया। जिसे चिनाई करना कहते हैं। दिल दहलाने वाले इस हत्याकांड से चारों ओर सनसनी फैल गई है। उसकी दरिंदगी और पत्थरदिली का आलम ये था कि इतना सब करने के बाद उसने अपनी 5 साल की बेटी को मायके छोड़कर अपने नये ब्वायफ्रेंड के साथ ऐय्याशी करने शिमला चली गई। वहां से वापस आने पर मुस्कान ने अपने पति की हत्या की जानकारी परिवार को दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पति की लाश के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सौरभ एक होनहार युवक था, जो मर्चेंट नेवी में भी काम कर चुका था। मंगलवार 18 मार्च को प्रमोद कुमार अपने साथ मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया है।
। मृतक सौरभ
लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार 24 फरवरी को अपने घर लौटा था। पचीस (25) फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था। दोनों को धूमधाम से मनाया गया।
अचानक चार मार्च की रात पूरी नई प्लानिंग बनाई गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ल (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी। उसके बाद धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को पैक कर दिया।
हत्यारा प्रेमी साहिल शुक्ल
सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था। वह अक्सर विदेश में जाता रहता था। वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में नौकरी करने लगा था। वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं।
हत्यारी पत्नी मुस्कान
मुस्कान का परिवार भी उसी मोहल्ले में रहता है। वह अपनी बेटी को अक्सर मायके छोड़ देती थी। हालांकि वारदात के दिन पीहू घर में ही थी और बगल वाले कमरे में सो रही थी। हत्यारोपी साहिल शुक्ल सीए है और पड़ोस में ही रहता है। सौरभ नौकरी के कारण कई महीनों बाद आता था। इसी वजह से साहिल शुक्ला और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गईं।
ड्रम जिसमें छिपाई थी लाश
सौरभ को पत्नी मुस्कान के साहिल से संबंधों की जानकारी हुई। इस कारण कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के 15 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। इसी ड्रम में ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर शव के टुकड़ों को छिपा दिया।
सूचना के बाद मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस
17 मार्च को शिमला से लौटने के बाद उसके परिजनों ने दामाद सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने सबकुछ बता दिया। इसके बाद मंगलवार को प्रमोद कुमार अपनी बेटी मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जुटी लोगों की भीड़
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और फिर शव को बाथरूम में ले जाकर छुरे से उसके 15 टुकड़े किए। शव सीमेंट में इस कदर धंसा हुआ था कि पोस्टमार्टम के लिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेजना पड़ा। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव निकाला, जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग मिले। थाने पर पहुंचे परिजन व अन्य
करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चेटिंग सौरभ ने देख ली थी। जिसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद रहने लगा। उधर, इसकी जानकारी लगने पर साहिल भी मुस्कान से शादी करने की जिद करने लगा। सौरभ ने पत्नी को तलाक नहीं दिया और लंदन में नौकरी करते रहे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में बाधा बन गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी। वो ड्रम जिसमें छिपाई गई थी सौरभ की लाश
पुलिस ने ड्रम में सीमेंट और डस्ट का घोल सूख जाने और उसमें शव के टुकड़े फंस जाने के कारण पहले मजदूराें को बुलाकर ड्रम को तोड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन बाद में पूरे ड्रम को ही पोस्टमार्टम हाउस (मोर्चरी) भेज दिया।
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। ड्रम में शव डालकर उसे सीमेंट व डस्ट से चिन दिया था। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।