
डुमरियागंज (सि. न.) प्राथमिक विद्यालय हल्लौर प्रथम में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज) विशिष्ट अतिथि डॉ० विकास चौधरी (अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा) डॉ० रत्नेश चंद्रा (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हल्लौर) नीरज कुमार (शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हल्लौर) रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा सरस्वती द्वीप प्रज्जवलन के साथ हूई।विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति मे सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के बाद अब की बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे, गुरु वंदना, जलवा तेरा जलवा, देश की माटी, मुरलिया दे दो राधा जी, अपने देशवा के माटी सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आनंदित, रोमांचित तथा भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री जी0 एस0 कदिर जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम तथा समारोह के शिल्पकार श्री दौलत राम (इ.प्र.अ.) हरिओम शंकर अमृतलाल तथा मसूद अख्तर हैं।
समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों में आराधना, हर्षिता, परी, महिमा, आराध्या, संध्या, मंशा, आकांक्षा, रिमझिम, सोनम सुमन रितेश चौधरी, तालिब, ऋतिक, दीपक, शिवम, अनुराग इत्यादि थे।
कार्यक्रम में गरिमा में उपस्थित श्री जनार्दन शुक्ला (प्रांतीय संयुक्त मंत्री अटेवा) श्री मस्तराम चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष पू0 मा0 वि0 संघ),श्री दिनेश सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष उ0 प्र0 प्रा0 शि0संघ) श्रीश चंद, विष्णु कुमार श्रीवास्तव (ग्राम प्रधान) ए0आर0पी0 गण श्री मुश्ताक अहमद, श्री तिलक राम, श्री अनूप पांडे, श्रीमती ऐश्वर्या लता तथा शिक्षकगण में श्री नफीस, श्री रामदयाल, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री पवन श्रीवास्तव, श्री संजय मिश्र, श्री प्रेमचंद्र तथा अभिभावकगण और छात्र-छात्राओं की गरिमा में उपस्थिति रही।