
बस्ती (उ. प्र.)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे देश के महान वैज्ञानिक डा० सी० वी० रमन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरूआत डा० सी० वी० रमन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके प्रारम्भ किया गया। इस प्रर्दशनी में बच्चों ने अनेक प्रकार के विज्ञान से जुड़े कई मॉडल बनाये, जिसमें उन्होंने आपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन की किया।
बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदूषणरहित समग्री का प्रयोग किया। बच्चों द्वारा किये गये प्रदर्शन में सोलर सिस्टम, सेफ्टी , रुल्स, वाटर हार्वेस्टिंग , पेडों का संरक्षण, भूकंपरोधी मशीन ह्यूमन सिस्टम इत्यादि प्रमुख रहे । आगंतुक अतिथियों ने बच्चों के वैज्ञानिक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को बधाईयों दी।
विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पाण्डेय ने कहा कि आज के नौनिहाल आने वाले कल के भविष्य है, इनके अन्दर जितनी अच्छी वैज्ञानिक सोच और प्रतिभा होगी वे स्वयं के साथ-साथ समाज को भी अच्छी वैज्ञानिक दिशा देने में सफल होगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान की अवधारणा और सिद्धान्तों को समझने में मदद करना होता है। इससे छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में रुचि पैदा होती है। इससे छात्रों की रचनात्मकता में वृद्धि होती है। बच्चे कुछ नया सोचने के लिए प्रेरित होते हैं। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 1 की ईशानती, सौम्य व अंजली के सोलर सिस्टम में प्रथम स्थान मिला। कक्षा 4 के आयुष आर्या और शुभिका के समूह ने सोलर इक्लिप्स और रोबोट का उतकृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा-5 के आदित्य के समूह को भूकंप-रोधी यंत्र के लिए उतकृष्ट मानते हुए प्रथम स्थान मिला। इसी प्रदर्शनी में कक्षा २ की अराध्या सिंह के समूह को, कक्षा ३ के समर त्रिपाठी समूह और कक्षा-7 की स्तुति के समूह को द्वितीय स्थान एवं कक्षा-2 की प्राख्या, वान्या, वैष्णवी के समूह को, कक्षा-3 रघुराज के समूह को, कक्षा-7 की श्वेता के समूह को तथा कक्षा-8 के देवान्श के समूह को तृतीय स्थान मिला।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने सभी छात्र – छात्राओं और अभिभावकों को विज्ञान दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रशासनिक प्रमुख दिव्या पाठक, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, पूजा शुक्ला, अविनाश पाण्डेय, रामआषीश चौधरी, रिचिका सिहं, अंकिता श्रीवास्तव, संजू सिंह, सिदरा फतिमा, संस्कृति श्रीवास्तव, सुमन, रिया, प्रिया, दिव्या, अवनी, आराध्या सिहं, केबी श्रीवास्तव, अयाज अहमद एवं शिफा आदि ने अपना प्रमुख योगदान दिया ।