
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। जिलाधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील रूधौली में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि शिक़ायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों से संबंधित मामलों को तत्परता से निस्तारण करायें। उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 33, पुलिस 05, विकास 03, विद्युत 04, पूर्ति विभाग 02, उप निबंधक, नहर, वन व नगर पंचायत के 1-1 मामलें आये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी ने आदर्श नगर पंचायत रूधौली में स्थापित अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में ठहरने वाले निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रैन बसेरा में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय तथा ठंड से बचाव के लिए कंबल एवं बिस्तर की उपलब्धता ठीक पाया। साथ ही साथ उन्होने संबंधित को समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने हेतु तत्काल निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपंचायत को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।





