
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को पूर्ण कराने हेतु दिनांक 26 दिसम्बर 2025 तक समय-सीमा बढ़ायी गयी है। उक्त जानकारी देते हुए अपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसी स्थिति में आयुक्त कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष का कार्य भी दिनांक 26 दिसम्बर 2025 तक पूर्व निर्धारित कार्यों के अनुसार चलता रहेगा। उन्होने बताया कि दिनॉक 12 से 16 दिसम्बर 2025 तक सम्बद्ध लिपिक, कार्यालय उपनिदेशक पंचायत अनिल कुमार तथा दिनांक 17 से 21 दिसम्बर 2025 तक कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उपनिदेशक समाज कल्याण किरन गुप्ता तथा 22 से 26 दिसम्बर 2025 तक वरिष्ठ सहायक, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त सौरभ कुमार को प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक आयुक्त कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष में ड्यिुटी लगायी गयी है।
उन्होने बताया कि सम्बन्धित कर्मचारी जनपद बस्ती, संत कबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर के निर्वाचन कार्यालय से सत्त समन्वय बनाये रखेगे तथा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित सूचनाएं आयुक्त के कैम्प कार्यालय एवं निर्वाचन सहायक अमित कुमार उपाध्याय को ससमय अवगत करायेंगे। सम्बन्धित कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया है कि नियन्त्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि उक्त कर्मचारीगण यदि अवकाश लेते है, तो अपने प्रतिस्थानी को अनिवार्य रुप से सूचित करेंगे। उक्त तैनात कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश लेने की स्थिति में वरिष्ठ सहायक कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त जीतेन्द्र कुमार को प्रतिस्थानी के रुप मे ड्यूटी लगायी जायेंगी।





