
(मनीष श्रीवास्तव ‘अंकुर’)
बस्ती (उ.प्र.)। नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बुधवार की प्रातःकाल बाबा श्री भदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।

मंदिर परिसर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, रश्मि यादव उपस्थित रहे। बस्ती जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला धार्मिक कार्यक्रम रहा।





