
बस्ती (उ. प्र.)। श्री रामलीला मंचन द्वारा प्रत्येक काल खंड में सामाजिक समरसता, अनुशासन, आज्ञाकारिता, सदाचार, पारिवारिक मूल्यों, राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने का कार्य होता रहा है। सनातन धर्म संस्था-बस्ती के द्वारा पुरातन संस्कृति, सत्य सनातन धर्म व मानवता से नई पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित, बस्ती मण्डल के 25 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चों के द्वारा इस वर्ष ये महोत्सव जन जन के मानस पटल पर अपनी पहचान बनाने में सफल होने जा रहा है। पुरुषों में सर्वोत्तम मर्यादा के पर्याय प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े जितने भी कथानक समाज में जाने गये हैं, वो सभी सम्पूर्ण समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं।
इस वर्ष गोविंद राम सक्सेरिया इंटर कालेज के प्रांगण में 31 अक्टूबर से 09 नवम्बर सन 2025 ई० तक होने वाली श्री रामलीला महोत्सव, बस्ती में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, महेश प्रताप इंटर कॉलेज, यूनिक साइंस एकेडमी, सी०डी०ए० एकेडमी, श्रीनेत ग्लोबल स्कूल, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, लिटिल फ्लावर स्कूल, रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज-सिद्धार्थनगर, सेंट जोसफ स्कूल, सावित्री विद्या विहार, जागरण पब्लिक स्कूल, इण्डियन पब्लिक स्कूल, एस० डी० एस० स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, गन्ना विकास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, दिल्ली स्कूल ऑफ एक्ससीलेंस, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज, ओमनी इंटरनेशनल स्कूल, ब्लूमिंग बड्स हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 700 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
श्री रामलीला आयोजन समिति के सदस्य डॉ अश्विनी सिंह ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि जाति पाति, वर्ग भेद, ऊंच नीच से ऊपर उठकर सामाजिक समरता के सबसे बड़े उदाहरण श्री राम जी के चरित्र और उनके आचरण को भावी पीढ़ी में पहुँचाने का जो कार्य किया जा रहा है उससे नवीन भारत के निर्माण में सहायता मिलेगी और भारतीय संस्कृति और मूल्यों का क्षरण हो रहा है ऐसे में बहुत आवश्यक है कि भावी पीढ़ी में श्री राम जी के जैसा आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दिया जाए जिससे जन कल्याण हो। एस पी चिल्ड्रेन्स एकेडमी, एम सी सी इंटरनेशनल, डॉन वास्को स्कूल, ड्रीमटी इंटरनेशनल आदि विद्यालयों द्वारा श्रीमद्भगवत गीता की प्रस्तुति की जाएगी। बहुत से विद्यालय श्री रामस्तुति की तैयारी कर रहे हैं।
सनातन धर्म संस्था पूरा प्रयास कर रही है कि आने वाली पीढ़ी में रामत्व बढ़े और भारत में पुनः राम राज्य स्थापित हो। समिति के सदस्य अतुल चित्रगुप्त ने बताया की कार्यों के सुगम संपादन हेतु कार्य विभाजन कर जिम्मेदारी का वितरण कर दिया गया है जिससे कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया जा सके। प्रतिभाग कर रहे सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्य अपनी पूर्णता की ओर है। आयोजन समिति के सदस्य रमेश पाल सिंह ने कहा कि बस्ती की रामलीला तो सबसे विशेष है क्योंकि इसे भारत के वर्तमान और भविष्य में विद्यालयी बच्चों जिन्हें बाल कलाकार कहना प्रासंगिक होगा उनके द्वारा कठिन अभ्यास के बाद किया जाता है वैसे तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का तो अर्थ ही होता है संसार के प्रत्येक रोम में प्रकाशित होने वाला प्रकाश यानी चेतना। आप सभी को मायापति श्रीराम के इस मायावी जगत में अवतरण के कारण से लेकर उनके जीवन के बहुत से पलों सहित रामराज्य के दर्शन तक का मंचन श्री रामलीला महोत्सव-बस्ती में बाल कलाकारों द्वारा देखने को मिलेगा।
संस्था के सदस्य कर्नल के सी मिश्र ने कहा कि यह दिव्य आयोजन इस बार बड़े परिसर में और शहर के मध्य हो रहा है इस बार की तैयारी भव्य है, यह आयोजन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि दर्शकों की सुगमता हेतु शहर के गांधीनगर मुख्य मार्ग से ए पी एन डिग्री कॉलेज व मालवीय रोड के बैरिहवा चौराहा दोनो ओर से दर्शकों के आने जाने के लिए गेट खुले रहेंगे।
डॉ शैलेष सिंह ने कहा कि श्री रामकथा से बढ़कर श्री रामलीला महोत्सव को बताया उन्होंने कहा कि दोनों में एक बड़ा अंतर है कि श्री राम कथा किसी रामायण अथवा रामचरित मानस के मर्मज्ञ द्वारा कही जाती है और श्रद्धालू जन उसका श्रवण करते हैं वहीं, श्री रामलीला मे भगवान के जीवन की पूरी लीला का सजीव मंचन बाल कलाकारों द्वारा होता है व श्री रामचरित मानस, राधेश्याम रामायण, वाल्मीकि रामायण के सुंदर संवादों को सुनने का अवसर मिलता है। आयोजन समिति के सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि यह आयोजन अब बस्ती मण्डल का प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है, वर्ष भर श्री राम भक्त इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं, श्री रामलीला महोत्सव से जन जन को जोड़ने हेतु व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।
श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति द्वारा सामाजिक सहयोग से प्रत्येक श्री राम भक्त को सम्मान सहित बैठाकर श्री रामलीला देखने की व्यवस्था, पेयजल, प्रसाधन व सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
इस वर्ष श्री रामजन्म का भव्य उत्सव, श्री रामजानकी जी के विवाह में गाजे बाजे के साथ बारात, वृहद लंका दहन व श्री राम जी का भव्य राज्याभिषेक कार्यक्रम आयोजन का प्रमुख आकर्षण बनेगा। उन्होंने कार्यक्रम को और सुंदर बनाने के लिये समाज से सहयोग की अपील की है। पत्रकार वार्ता में मुक्तेश्वर नाथ आजाद, अखिलेश दूबे, कैलाश नाथ दूबे, अनुराग, पंकज, अर्पित गौड़ व अन्य सुधीजन उपस्थित रहे।