
काठमांडू। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नेपाल में जेन जेड आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों के इस्तीफे और छिपकर जान बचाने के बाद सामान्य हो रहे हालात में सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री हुईं। जानते हैं कौन हैं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की?
सुशीला कार्की अपनी ईमानदार छवि और सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। सुप्रीम कोर्ट की जज रहते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक और कड़े फैसले सुनाए, जिनसे कई बार सरकारें भी उनके खिलाफ हो गईं। नेपाल में वे लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा और संघर्ष की प्रतीक मानी जाती हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आईं सुशीला कार्की के पिता किसान थे। महेंद्र मोरंग कैंपस से बीए और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एमए (पॉलिटिकल साइंस) किया। 1980 में कानून की पढ़ाई शुरू की और वकालत में मानवाधिकार मामलों को उठाया। 2009 में सुप्रीम कोर्ट की एड-हॉक जज, 2010 में स्थायी जज बनीं। सन 2016 में उन्होंने इतिहास रचते हुए नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं।