
बस्ती (उ. प्र.)। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के खरबनिया गांव निवासी तीन बच्चों के लापता होने पर जहां गांव में सनसनी फैल गयी है, वहीं पूरा पुलिस महकमा तीनों बच्चों की तलाश में जुट गया है। एसपी अभिनंदन एवं एएसपी ओपी सिंह ने स्वयं क्षेत्र में जाकर भ्रमण किया और बच्चों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पूरी टीम के साथ सभी संभावित क्षेत्र में बच्चों की खोजबीन में जुटे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लालगंज थाने के खरबनिया गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक साथ गायब हो गये हैं। बच्चे सायकिल द्वारा निकले हैं। इसकी सूचना रात करीब नौ बजे डायल 112 के माध्यम से मिली। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल सघन अभियान चलाया जा रहा है। कुछ सीसीटीवी फूटेज में बच्चे सायकिल से कहीं जाते हुए दिखाई भी दिये हैं। बताया जा रहा कि बच्चे सायकिल से कहीं एक साथ ही जा रहे हैं। एसपी ने जल्द ही बच्चों की सकुशल वापसी की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि बच्चों की तलाश में कई पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। गायब होने वाले बच्चे करीब 14, 10 एवं 06 साल के बताये जा रहे हैं।
लालगंज पुलिस के लिए एक बच्ची की हत्या,फिर गौकशी जैसी घटनाओं के बाद तीन बच्चों का गायब होना काफी सरदर्द हो गया। वैसे नए निरीक्षक के लिए यह घटना चुनौती पूर्ण है, जबकि मौके पर कई थानों की पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित अन्य पुलिस के अधिकारी पहुंच गए है।