
गोरखपुर (उ. प्र.)। बेटे और बहन के साथ नैनीताल घूमने जा रहे गोरखपुर के शिवम पाण्डेय, उनके बेटे और एक बहन की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ये वीभत्स दुर्घटना उ. प्र. के शाहजहांपुर जिले में 9 / 10 मई की बीती रात करीब दस बजे की है।
बता दें कि वीभत्स दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिवम पाण्डेय गोरखपुर में टाउन हॉल में स्थित होटल शिवाय के मालिक शरतेन्दु पाण्डेय के बेटे थे। शरतेन्दु पाण्डेय (मलांव स्टेट) गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।
इस भीषण हादसे में उनके बेटे, पौत्र एवं बेटी की शाहजहांपुर में खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मारने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हादसे में उनके कुछ और रिश्तेदार घायल हो गये हैं। इस दिल दहला देने वाले हादसे से चारों ओर शोक की लहर दौड़ गयी है।