
ताजा खबर,
उत्तर प्रदेश
देखिए तस्वीरें, अयोध्या में एलन मस्क के पिता और उनकी बहन ने किए रामलला के दर्शन
देखिए तस्वीरें, अयोध्या में एलन मस्क के पिता और उनकी बहन ने किए रामलला के दर्शनदोनों मंदिरों में दर्शन के बाद पत्रकारों से अलग-अलग बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘भारत में मेरा अनुभव शानदार रहा है। मैं सर्वोटेक के साथ काम करना शुरू करने के लिए यहां (भारत में) आया हूं और देश में बहुत समय बिताने के लिए उत्सुक हूं. मंदिर अद्भुत हैं, और लोग भी अद्भुत हैं.’’
उत्तरप्रदेश से,
देखिए तस्वीरें, अयोध्या में एलन मस्क के पिता और उनकी बहन ने किए रामलला के दर्शन
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया और इस अनुभव को ‘‘अद्भुत” और अपने अब तक के ‘‘सबसे बेहतरीन कामों” में से एक बताया. एरोल ने पास के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. वह अपनी बेटी एलेक्सजेंड्रा के साथ अयोध्या पहुंचे थे और उन्होंने यहां रामलला के दर्शन किए.
Latest and Breaking News on tarkeshwar time news
एरोल ने कहा, यह अद्भुत है, बिल्कुल अद्भुत (अयोध्या यात्रा). यह मेरे द्वारा अब तक किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक हैं।
उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे देखने आया और मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता, यह बड़ा मंदिर है, यह दुनिया के किसी अजूबे जैसा होगा
दोनों मंदिरों में दर्शन के बाद पत्रकारों से अलग-अलग बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘भारत में मेरा अनुभव शानदार रहा है।
मैं सर्वोटेक के साथ काम करना शुरू करने के लिए यहां (भारत में) आया हूं और देश में बहुत समय बिताने के लिए उत्सुक हूं. मंदिर अद्भुत हैं, और लोग भी अद्भुत हैं।
Repoter:-Ajeet kumar singh