
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर के प्रसिद्ध विद्यालय लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र आदित्य मिश्र ने हाई स्कूल में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल के साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है। आदित्य आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और विद्यालय परिवार को दिया। ये छोटी कक्षाओं से ही बहुत प्रतिभाशाली रहे हैं। परिवार, शुभचिंतकों एवं विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। लोग आदित्य को बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं। आदित्य मिश्र ने लिटिल फ्लावर स्कूल के शिक्षक शुभम श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे की शिक्षा के लिए सभी लोगों से स्नेह एवं आशीष बनाए रखने की अपेक्षा की है। उनका कहना है कि बड़ों के मार्गदर्शन और आशीष से उत्साहवर्धन होता है और कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। अच्छी शिक्षा और बेहतर पारिवारिक वातावरण से जीवन में आगे चलकर उच्च स्तर पर सेवाओं के पथ पर अग्रसर होने के ऊर्जा मिलती है।