
हर्रैया (बस्ती)। प्राथमिक विद्यालय चमरहिया हर्रैया बस्ती में अटल आवासीय विद्यालय बसेवा, हर्रैया में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रवेश लेने के लिए अंशिका मिश्रा को सम्मानित किया गया। अंशिका मिश्रा ने प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालय चमरहिया का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय है जहां पर योग्य अध्यापकों द्वारा नि: शुल्क गुणवत्ता परक शिक्षा प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को प्रदान किया जाता है।
भारती शुक्ला ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को निःशुल्क रहने,खाने तथा यूनीफार्म की व्यवस्था है। छः से बारह तक नि: शुल्क अच्छी शिक्षा प्रतिभाशाली गरीब ग्रामीण बच्चों को प्रदान करने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है। अंशिका मिश्रा को प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने काफी, पुस्तक,जेमेट्री बाक्स पेन आदि देकर सम्मानित किया गया। भारती शुक्ला ने कहा कि हमारे विद्यालय का प्रयास है कि छात्र छात्राओं को सरकार के अच्छे विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाए जिससे वे आगे चलकर भारत राष्ट्र और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य कर सकें। छात्र छात्राओं को भाषा, संस्कार, स्वास्थ्य की अच्छी शिक्षा प्रदान कर सफल जीवन के लिए तैयार करना है। अंशिका मिश्रा के पिता गोरखनाथ मिश्र माता नेहा मिश्रा ने अंशिका की सफलता का श्रेय प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में अच्छी शिक्षा को दिया है। अंशिका मिश्रा ने कहा कि प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सुरभि पटेल ने किया। रसोइया उर्मिला कौशिल्या के अतिरिक्त अभिभावक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया।