
बस्ती ( उ. प्र. ) । पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट बस्ती में शनिवार को वार्षिकोत्सव, परीक्षाफल वितरण, विदाई व सम्मान समारोह, पुस्तक वितरण और मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने विविध मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो से सबका मन मोह लिया। विधायक ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों तथा कक्षा 5 के सभी बच्चों को परीक्षाफल व विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने सभी बच्चों को निःशुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण किया और विद्यालय के बच्चो व शिक्षको के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा इस विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने अपने प्रयासों से देश भर में जनपद का नाम रोशन किया है। विधायक ने स्कूल के नामांकन, बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों और शानदार व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए बच्चो को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया और भविष्य में इस विद्यालय के विकास में सार्थक सहयोग देने का आश्वाशन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परशुराम ने कहा कि यह विद्यालय अन्य के लिए प्रेरणाश्रोत है। विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे निश्चित रूप से बहुत आगे बढेगे और अपने समाज का नाम रोशन करेंगे। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रगति के बारे में जानकारी देते हए कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनका संकल्प है।
कार्यक्रम में विधायक ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र ने विधायक महेंद्र यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सिंह शिक्षिका आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, अश्वनी कौशिक, विनय चौधरी, एकता सिंह, राजमणि , सुनील यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे ।