
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर में संचालित एसआरडी हास्पिटल पर शनिवार आठ मार्च को आयोजित नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें चिकित्सकीय सलाह के साथ साथ नि: शुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। हास्पिटल के निदेशक डॉ. रोहन दूबे ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य जन मानस को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना है। अस्पताल इस प्रकार के कार्यक्रम प्रायः आयोजित करता रहता है। स्वास्थ्य शिविर रोटरी क्लब बस्ती द्वारा प्रायोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव निगम व अरबन बैंक के अध्यक्ष जगदीश्वर प्रसाद सिंह ने किया।
स्वास्थ्य शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, लीवर, ब्लड प्रेशर, आदि की जांच के साथ – साथ नि:शुल्क दवाइयों का विवरण भी किया गया। शिविर में महर्षि वशिष्ठ स्वशासी चिकित्सा विश्वविद्यालय यानि बस्ती मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. सुबा निहिलाटी, डॉ. सरताज अंसारी, डॉ. एके पाण्डेय, डॉ. अजीत कुमार मौर्य, डॉ. निखिल पाण्डेय, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सौरभ द्विवेदी, डॉ. शहजाद एवं डॉ. भानु प्रताप आदि ने आगंतुकों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रोहन दुबे ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी।
स्वास्थ्य शिविर में डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार चौधरी, अरबन बैंक सचिव अशोक पाण्डेय, रो. डॉ. केके सिंह, डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, डॉ. प्रमिला सिंह, सतीश सिंघल, अखिलेश दूबे, राजन गुप्ता, राम विनय पाण्डेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, कलीमुल्ला खान, असद रजा, दीनदयाल तिवारी, रुद्र आदर्श पाण्डेय, डॉ. राज कृष्णन, अंकुर यादव, डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अश्वनी शुक्ल, अनुराग पाण्डेय, भोलानाथ चौधरी, ओम प्रकाश दूबे, देवेन्द्र त्रिपाठी, बृजेश शुक्ल, अनिल दूबे, अमित यादव, सुनील कुमार शुक्ल, महेन्द्र यादव, अजय, माही एवं नेहा पाण्डेय आदि तमाम लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।