
बस्ती (उ. प्र.)। संत समाज की अगुवाई में आज किसान डिग्री कॉलेज मैदान में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के द्वारा आयोजित विशाल हिंदू शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित हुआ । संघ के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने उपस्थित हिंदू जनमानस माता बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू जनमानस की एकता और जागरूकता ही इस भारत के उत्कर्ष का उद्घोष होगा।यह शोभायात्रा किसान डिग्री कॉलेज से निकलकर रोडवेज तिराहे से होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जाकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा में बालिकाओं द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई की झांकी निकाली गई, श्री रामरथ और भारत माता के चित्र को झांकी से सुसज्जित यह शोभायात्रा की अलौकिक दिखाई दे रही थी। “जय श्री राम और हिंदू हिंदू – भाई भाई” के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान दिखाई दिया। शोभा यात्रा में हिंदू जनमानस की माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थान स्थान पर समाज के लोगों ने इस शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अनेक स्थान पर हिंदू समाज के विभिन्न मत पंथ के लोगों ने आरती उतार कर इस शोभायात्रा का अभिनंदन और स्वागत किया। इस शोभायात्रा में एनसीसी के कैडेट्स में भी अनुशासित ढंग से भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए सहभागिता की।
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति बस्ती के द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा का नेतृत्व नागा बाबा शिव विहार कुटी गणेशपुर के महंत रामफेर भारती जी द्वारा की गई। संत रामकेश दास, ओंकार दास, संत राजेश्वरानंद, महंत आशुतोष महाराज, भदेश्वर नाथ शिव मंदिर के मुख्य पुजारी प्रेम बिहारी गिरी, सुरेश गिरी आदि अनेक संत महात्माओं के सानिध्य में यह शोभायात्रा संपन्न हुई।

हजारों हिंदू जनमानस की सहभागिता में संतो के सानिध्य में निकली इस विशाल हिंदू शोभा यात्रा में संघ के विभाग प्रचारक ऋषि जी, जिला प्रचारक सर्वेंद्र जी, प्रांत समरसता प्रमुख सुभाष जी, अखिलेश जी, तुलसीराम जी, विभाग कार्यवाह आशीष जी, जिला संपर्क प्रमुख रंजीत जी, विभाग संपर्क प्रमुख वीरेंद्र जी, राघवेंद्र जी जिला प्रचारक, जिला कार्यवाह नीरज जी, आशीष जी, सह नगर कार्यवाह बृजेश जी, सुधांशु जी, वायुनंदन जी सहित हजारों की संख्या में विशाल हिंदू जनमानस ने इस शोभायात्रा में जय श्री राम और हिंदू हिंदू भाई-भाई के उद्घोष करते हुए पदयात्रा की।





