
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड-सदर के ग्राम भौसिंहपुर में स्थित अस्थाई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गौशाला में दो केयर टेकर तैनात है, जिन्हे माह अगस्त 2025 तक मानदेय दिया गया है तथा पशु चिकित्सा अधिकारी चार से पाँच दिन में आते हैं। गौशाला में 07 गायें हैं, जो सहभागिता में ली जा सकती है। उन्होने देखा कि परिसर में चारा काटने वाली मशीन लगी हुई है तथा गौशाला परिसर के पेड़ सूख गये है, नये पौधे लगवाये गये, जो बहुत छोटे-छोटे है।
निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा कि गौशाला के चारों तरफ बाउन्ड्रीवाल बनी हुई है व बाउन्ड्रीवाल के बगल नेपियर घास बोयी गयी है और सभी पशु तंदुरूस्त है। टिन शेड के लोहे के एक पावे को पशुओं ने टेढ़ा कर दिया एवं एक को तोड़ दिया है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने इसे ठीक कराने का निर्देश दिया है। उन्होने गौशाला परिसर में छायादार पौधे उपलब्ध कराने हेतु डीएफओ को सूचित किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।