
बस्ती (उ. प्र.)। दी सिटी मोंटेसरी स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर अत्यंत गरीब असहाय परिवार के बीच जाकर उनके साथ दीपावली पर्व मनाया जिसमें दिया पटाखा मोमबत्ती लैया गट्टा जूते चप्पल बिस्किट महिलाओं को साड़ी मिठाई एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई।
वाल्टरगंज चाईबारी और अन्य कई क्षेत्रों में जाकर अत्यंत गरीब परिवारों में वितरित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे, सीमा खरे, विद्यालय के छात्र छात्राएं जिनमें दिव्या, श्रेया, प्रज्वल आर्या, राय विराज, हिमांशु, माही, सौम्या, आदर्श, चांदनी एवं कोमया आदि विद्यालय के बहुत से बच्चे एवं अध्यापक गण जिनमें संध्या त्रिपाठी, सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय एवं दानिश रजा आदि अध्यापकों ने सभी के साथ हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाया।