
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोयडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की भॉति प्रत्येक जनपद में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है, जिससे हस्तशिल्पियों, कारीगरो और उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर उत्पादित किए जा रहे उत्पादो को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र्र ने बताया है कि इसीक्रम में यह मेला बस्ती के जिला उद्योग केन्द्र, परिसर, कोतवाली के सामने, जनपद बस्ती में भी 09 से 18 अक्टूॅबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश निर्गत कर दिया गया है। स्वदेशी मेले में कपड़े, पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, कम्बल, दरी चादरे आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे। आगामी दिवाली एवं धनतेरस त्योहार के दृष्टिगत प्रयोग में आने वाले प्रत्येक वस्तुओं के स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गये है।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इस हेतु सभी सम्बन्धित विभाग से अपने-अपने स्टॉलो की सूची एवं सुस्पष्ट रूप-रेखा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों को उच्च गुणवत्ता के स्टॉल प्रचुर मात्रा में सामान के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग को स्टॉल की रूप-रेखा जिसमें दुकाने, खाने के स्टॉल, बच्चो के मनोरंजन पार्क एवं प्रत्येक दिन संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग एवं सांस्कृतिक विभाग से समन्वय कर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।