
बस्ती (उ. प्र.)। अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के तत्वावधान में “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से मेगा टिंकरिंग डे 2025 का आयोजन देशभर में एक साथ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स ने एक ही समय में एक घंटे के समन्वित सत्र में भाग लेकर नवाचार और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। यह आयोजन न केवल छात्रों की कल्पनाशीलता और तकनीकी कौशल को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उन्हें समस्या समाधानकर्ता के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक दीपक बगला ने इस अवसर पर कहा
“माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण में युवा और नवाचार राष्ट्रीय परिवर्तन के प्रमुख प्रेरक हैं। मेगा टिंकरिंग डे 2025 जमीनी स्तर पर नवाचार की शक्ति का एक मील का पत्थर है। इस आयोजन में देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं एक साथ मिलकर निर्माण, सीखने और नवाचार में संलग्न हुए। यह विश्व के किसी भी अन्य देश में इस स्तर पर स्कूल इकोसिस्टम के भीतर नवाचार को एक साथ सक्रिय करने का सबसे बड़ा उदाहरण है। यह भारत का वह क्षण है, जब हमारे युवा मस्तिष्क न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए समाधान तैयार कर रहे हैं। भविष्य आज हमारी कक्षाओं में आकार ले रहा है।”
इसी क्रम में सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामबाग, बस्ती (उत्तर प्रदेश) में भी मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी के मार्गदर्शन एवं ATL इंचार्ज श्री अंकित कुमार गुप्ता जी के समन्वय और सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय के भैयाओं ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए पूरे मनोयोग से भाग लिया और टीम वर्क के माध्यम से अपने हाथों से एक वैक्यूम क्लीनर का निर्माण किया। विशेष उल्लेखनीय है कि भैया सचिन, सर्वेश शुक्ला, आथर्व, कृष्ण उपाध्याय, आभास, क्षमा शुक्ला, पुष्पांजलि, खुशी, नव्या सिंह, कीर्तिका सिंह और श्रृष्टि पाल आदि ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर कम से कम समय में प्रोजेक्ट का निर्माण कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा, नए विचारों को अपनाने की क्षमता और हैंड्स-ऑन गतिविधियों से सीखने की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से देखने को मिली। इस अवसर पर उपस्थित आचार्यगण एवं अन्य सहयोगी स्टाफ ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचार आधारित आयोजन विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल जैसे– क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, टीमवर्क और लीडरशिप का विकास करते हैं।
अटल इनोवेशन मिशन की टीम ने भी पूरे देश में विद्यार्थियों के साथ मिलकर टिंकरिंग की और स्वयं भी वैक्यूम क्लीनर बनाकर यह संदेश दिया कि नवाचार केवल युवाओं के लिए नहीं, बल्कि यंग ऐट हार्ट सभी के लिए है। यह आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और तकनीकी क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ। “टुगेदर वी टिंकर, टुगेदर वी इनोवेट, टुगेदर वी ट्रांसफॉर्म इंडिया’ज़ फ्यूचर” के संकल्प के साथ, मेगा टिंकरिंग डे 2025 ने यह सिद्ध कर दिया कि जब युवा मस्तिष्क को सही अवसर, संसाधन और मार्गदर्शन मिलता है, तो वे असंभव को भी संभव कर सकते हैं।