
Reported by shailendra pandey ‘shailesh’
सोनहा (बस्ती)। स्थानीय सोनहा थाना क्षेत्र के कोठली गांव में मकान निर्माण के दौरान छत की संटरिंग गिर जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गये हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय बस्ती में भर्ती कराया गया है। डीएम एसपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली। डीएम रवीश गुप्ता ने ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है।
बता दें कि घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर तीन लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता ने बताया कि मृतक व्यक्ति को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। घायलों का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताए जा रहे है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित पुलिस बल भी मौजूद रहे।