
बस्ती (उ. प्र.)। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते जनपद में कई परिवारों पर कहर ढाने के विरोध में आशीष शुक्ल का अनशन आज चौथे दिवस भी जारी रहा। प्रशासन ने अनशन को लेकर अभी कोई पहल नहीं की है। बस अनशन चल रहा है। चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। प्रशासन ने अनशनकारी आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ का मेडिकल जांच तक कराना अभी तक मुनासिब नहीं समझा है।
जनहित के सवालों को लेकर चौथे दिन भी शास्त्री चौक पर आशीष शुक्ल का आमरण अनशन जारी रहा। आशीष शुक्ल ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने मालवीय रोड जमीन विवाद मामले में शहर कोतवाल राना डी.एन. सिंह, चौकी इंचार्ज अरूण कुमार पाण्डेय का निलम्बन तो कर दिया किन्तु जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति आमरण अनशन स्थल तक नहीं पहुंचा। कहा कि आमरण अनशन के चलते उन्हें आंशिक सफलता मिली किन्तु चौथे दिन भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया। वे पानी पीकर चार दिनों से आमरण अनशन जारी रखे हुये हैं। जब तक जिम्मेदार अधिकारी मांगों पर समुचित वार्ता नहीं करते उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।
विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अर्पण श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, राहुल सिंह, दीपक सिंह, आशुतोष शुक्ल ‘गगन’, दुर्गेश मणि त्रिपाठी, शिवानन्द पाण्डेय, अली हुसेन, दिनेश दूबे, उत्कर्ष, सन्तोष सोनी, बाबूलाल यादव, पंकज चौधरी, अंगद चौधरी सहित अनेक लोगों ने आमरण अनशन को अपना समर्थन दिया।