
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के ग्राम भुजैनी में आज सायं उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पटेल हॉस्पिटल के पूरब स्थित टोरेंट कंपनी की गैस पाइपलाइन में अचानक रिसाव होने लगा। मामला करीब शाम पांच बजे का है। तेज़ आवाज़ और गैस की गंध फैलते ही क्षेत्रीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही खलीलाबाद पुलिस एवं फायर सर्विस प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गैस रिसाव को बंद कराया और इलाके को तत्काल सुरक्षित कराया।
घटना की सूचना पर टोरेंट कंपनी के सीनियर अधिकारी एवं एरिया मैनेजर भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में तकनीकी टीम द्वारा लीकेज की जांच और आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू कराया गया।
बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गैस की बदबू काफी तेज़ थी, और कुछ ही देर में पूरी बस्ती में फैल गई थी। यदि समय रहते पुलिस और दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। चौकी प्रभारी कांटे हरिकेश भारती ने बताया कि “सूचना मिलते ही हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित किया गया है। टोरेंट कंपनी की तकनीकी टीम रिसाव बंद करने में जुटी है। आमजन से अपील है कि अफवाह न फैलाएं, स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।” एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गैस रिसाव किन कारणों से हुआ।
पानी का पाइप डालते वक्त हुआ लीकेज : टोरंटो
टोरंटो गैस लिमिटेड ने सीएनजी गैस आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित होने के बाद शीघ्र बहाली का आश्वासन देते हुए कहा है कि कहा है कि टॉरेंट गैस लिमिटेड द्वारा यह सूचित किया जाता है कि बस्ती जिले में सीएनजी गैस की सप्लाई अस्थाई रूप से बाधित रहेगी। यह व्यवधान तीसरे पक्ष द्वारा पानी की लाइन डालने के लिए किए जा रहे कार्य के दौरान टॉरेंट गैस की स्टील लाइन को क्षतिग्रस करने के कारण उत्पन्न हुआ है। हम उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि टॉरेंट गैस लिमिटेड कि तकनीकी टीम पूरी तत्परता के साथ पाइपलाइन की मरम्मत में जुटी हुई है। हमें विश्वास है कि मरम्मत कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा और सीएनजी की आपूर्ति पूर्ववत बहाल कर दी जाएगी।
Report – Reetesh Srivastava