
संतकबीरनगर (उ. प्र.)। समाजसेवी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिसोदिया ने आज फिर रक्तदान किया। विश्व रक्तदान दिवस पर आज आयोजित कार्यक्रम में श्री सिसौदिया ने अपने जीवन में 29वीं बार रक्तदान किया। ये रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर सदैव उपलब्ध रहते हैं और लोगों को प्रेरित भी करते हैं।
वीडियो में देखें – रक्तदान करते प्रदीप सिसौदिया
प्रदीप सिसौदिया ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि रक्तदान करने हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हमें पता भी नहीं होता कि हमारे रक्तदान से किस जरुरतमंद को सांसों का उपहार मिल रहा है। मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान सभी के लिए जरुरी है। इसीलिए कहा गया है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर, जिला चिकित्सा अधीक्षक, ब्लड बैंक अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहे