
बस्ती (उ. प्र.)। बस्ती परिक्षेत्र में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाने पर आज महिलाओं की सुविधा के लिए स्थापित पिंक बूथ/ परिवार परामर्श केन्द्र का डीआईजी दिनेश कुमार पी ने फीता काट कर एवं गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया। उनके साथ संत कबीर नगर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डीआईजी बस्ती ने कहा कि यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और समाज में सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देगी तथा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सर्किल स्तर पर स्थापित पिंक बूथ/ परिवार परामर्श केंद्र प्रारम्भ हो जाने से अब महिलाओं को जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। अब वह सर्किल स्तर पर स्थित पिंक बूथ/परिवार परामर्श केंद्र पर पहुचकर महिला पुलिस अधिकारी को बिना किसी झिझक के अपनी समस्या( घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न संबंधी अपराध आदि) बता सकेंगी। जिसका शीघ्र निस्तारण हो सकेगा और परिवार को बिखरने से बचाया जा सकेगा । डीआईजी बस्ती ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत जनपद संतकबीरनगर में सभी तीनों सर्किल केंद्रों – थाना धनघटा, महिला थाना, थाना बखिरा पर पिंक बूथ स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न महिला संबंधी अपराध आदि का काउंसलिंग के माध्यम से निराकरण किया जाता है।
डीआईजी दिनेश कुमार पी ने कहा कि अब पूरे जनपद से महिलाओं को जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना भी करना पड़ता रहा होगा। समस्याओं के निस्तारण में समय भी लगता था, किंतु अब प्रत्येक सर्किल स्तर पर पिंक बूथ / परिवार परामर्श केन्द्र प्रारम्भ हो जाने से उनकी घरेलू विवादों को बिना मुकदमा दर्ज कराये कॉउंसलिंग कर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से यथाशीघ्र निस्तारित किया जायेगा। उक्त पिंक बूथ में महिला पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की नियुक्ति कर उन्हें सरकारी वाहन उपलब्ध कराया गया है। पिंक बूथ पर बिजली, पानी,पंखा, शौचालय, फर्नीचर,काउंसलिंग हाल, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है। जहां पर पीड़ित महिलायें महिला पुलिस अधिकारी को बेहिचक अपनी समस्या आसानी से बता सकेंगी। जिसका काउंसलिंग के माध्यम से शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा।
पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि सरकारी वाहन के माध्यम से यह मिशन शक्ति अभियान के तहत बीट में जाकर महिलाओ को सरकारी योजनाओं, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112,102,108, 1076 आदि के संबंध में उन्हे जानकारी प्रदान कर जागरूक करेंगी। उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों को संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया तथा विश्वास जताया कि इससे उन्हें एक सुरक्षित एवं सहायक मंच मिलेगा। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।