
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर के मिल्लत नगर निवासी एक पत्रकार के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों के जेवरात व नकदी उड़ा दिया। घटना 4/5 मई की रात की है। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला पत्रकार अयूब खान के घर का है। उन्होंने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि वे चार मई को सायं करीब पांच बजे खलीलाबाद स्थित अपने ससुराल गये थे। वहां से 5 मई की सुबह करीब 7 बजे लौटे तो देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े थे और चोरी हो गई थी।
उन्होंने बताया कि घर में सारा सामान बिखरा था, आलमारी का ताला टूटा था। आलमारी में रखा कैश 2,25,000 चोरी हो गया है। आलमारी में ही रखे जेवरात भी चोरी हो गये हैं। चोरी गये जेवरात में एक 60 ग्राम और एक 50 ग्राम के कंगन, टप्स, 5 अंगूठी, 2 चैन, 2 झुमका, 2 बूंदा और 2 छोटी अंगूठी चोरी की गयी है। चोरों ने आलमारी में रखा सोनी का डिजिटल कैमरा भी चुरा लिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया और मामले की छानबीन कर रही है।