
बस्ती (उ. प्र.)। जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ तालाब के किनारे ले जाकर रेप किए जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हुई इस कार्यवाही से पीड़िता के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। पिता का कहना है कि पुलिस ने दो आरोपियों को 151 में चालान करके उन्हें बचाने की कोशिश की है। जबकि केवल दो लोगों को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। लड़की के पिता पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस ने उक्त मामले में 19 अप्रैल को अभिषेक सिंह पुत्र कुलदीप सिंह सा. ढ़ेल्हूपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष और विशाल दुबे पुत्र गौरी शंकर दुबे सा. अशोक पुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष को कुश्मौर घाट से गिरफ्तार किया है। घटना 16 अप्रैल की बताई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ भानु प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उनि. संतोष कुमार, उनि. राहुल गुप्ता थाना परसरामपुर, का. रोहित कुमार, का. आनंद यादव, का. शिव यादव थाना परसरामपुर, हेका. रमेश कुमार, हेका. अवनीश सिंह, हेका. पवन तिवारी एवं का. किशन शामिल रहे। पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें उसके चप्पल व अंत: वस्त्र इधर उधर फेंके पड़े मिले थे। लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है।
बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर 19 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन द्वारा क्षेत्राधिकारी हरैया, थाना परसरामपुर, थाना छावनी व थाना हरैया पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर पीडित परिवार को न्याय व दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। मामले में पुलिस ने मुअसं. 111/2025 धारा 70(2), 115(2), 137(2), 87, 351(2), 352 भारतीय न्याय संहिता व 5/6 पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता का कहना है कि दो लोगों को 151 में भेजकर बचाने के साथ ही पुलिस द्वारा तहरीर में भी परिवर्तन कराया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता बालिका जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।